देहरादून
उत्तराखंड शासन द्वारा एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले की खबर सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के द्वारा कई बैच के 13 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं।
बताते चलें कि अभी धामी सरकार ने ऐसी ही एक लिस्ट जारी की थी।
आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर इन ब्यूरोक्रेट्स को सूबे में इधर से उधर कर नयी ज़िम्मेदारियाँ भी बांटी जा सकती है। जिससे काफी अच्छे परिणाम की भी उम्मीद की जा रही है।
शासन द्वारा जारी की गई
लिस्ट में 2010 बैच के योगेंद्र यादव, 2010 बैच के उदय राज सिंह, 2010 बैच के देवकृष्ण तिवारी, 2010 बैच के उमेश नारायण पांडे, 2010 बैच के राजेंद्र कुमार, 2011 के ललित मोहन रयाल, 2011 के कमेंद्र सिंह, 2013 के हरीश चंद्र कांडपाल, 2014 के विनीत तोमर, 2014 बैच के मनोज गोयल, रोहित मीणा और संजय कुमार को शामिल किया गया है।