देहरादून।
उत्तराखंड शासन ने आज 7 आईएएस, 6 पीसीएस और एक वित्त संवर्ग के अधिकारी का तबादला किया है।
इस तबादले के साथ ही कई अधिकारियों को जहां कुछ हल्का किया तो वहीं कईयों को बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है।
आईएएस बंशीधर तिवारी को एक बार पुनःएमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि उनसे एमडी जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज वापस जरूर लिया गया है लेकिन वह शिक्षा महानिदेशक और महानिदेशक सूचना बने रहेंगे।
सूची देखिए किस अधिकारी को मिली क्या जिम्मेदारी सूची…..