देहरादून।
उत्तराखंड शासन में तबादलों का दौर जारी है शासन ने आज 3 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया।
तीन अधिकारियों में से दो को उत्तरकाशी तो एक को उत्तरकाशी से UKSSSC देहरादून में भेजा गया है।
सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में पीसीएस अधिकारी देवानंद को प्रभारी उप राजस्व आयुक्त पद से हटाकर उत्तरकाशी के डिप्टी कलेक्टर पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वहीं पीसीएस अधिकारी जितेंद्र कुमार से उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी का वर्तमान दायित्व हटाते हुए उत्तराखंड निदेशक मार्केटिंग उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ,एसीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी भेज दिया गया है।
जबकि डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दे तत्काल जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।