एयर इंडिया क्रिकेट टीम के कोच संजय डोभाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के निवासी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देश को दिए, कोरोना संक्रमण के शिकार होने के कारण इस दुनिया में नहीं रहे।
संजय डोभाल मूलतः उत्तरा खण्ड के रुद्रप्रयाग जिले से थे और दिल्ली में एयर इंडिया के कोच थे। उनकी कोचिंग में कई रंजी और आई पी एल खिलाड़ी खेल चुके हैं। पंजाब से आरपी सिंह, संदीप सांवल, रवनीत रिक्की(पंजाब रंजी )चंदन मदान (आईपीएल) यहां तक की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह भी संजय डोभाल की प्रशिक्षण छमता से काफ़ी प्रभावित रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के (आईपीएल) रजत भाटिया, मनविंदर बिस्ला 2012 में (आईपीएल) चैंपियन टीम कोलकत्ता नाइट राईडर में साउथ अफ़्रीका के महान खिलाड़ी जैक कालीस के साथ फाइनल में फाइनल जिताऊ भागीदारी करी। समय समय पर संजय डोभाल से कोचिंग लेते रहे हैं। यहां तक की विरासत को कैसे आगे बड़ाना है ये संजय डोभाल से बेहतर कौन समझ सकता है। उनके बड़े पुत्र सिद्धांत डोभाल अपने पूज्य पिता के प्रशिक्षण में राजस्थान रंजी तक का सफ़र तय कर चुके हैं तो छोटे पुत्र एकान्श डोभाल भी बायें हाथ के अति विस्फोटक बल्ले बाज़ हैं। हाल ही में अमृतसर में हुई अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मात्र 3 मैचों में एक शतक के साथ 200 से अधिक रन बनाये जिसमे उन्होनें 18 छक्के लगाये और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्ले बाज़ बने।