उत्तराखण्ड पुलिस ने मास्क न पहनने पर 3 लाख लोगों पर कार्यवाही की और लाॅकडाउन के उल्लंघन में 15 करोड़ जुर्माना वसूला – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड पुलिस ने मास्क न पहनने पर 3 लाख लोगों पर कार्यवाही की और लाॅकडाउन के उल्लंघन में 15 करोड़ जुर्माना वसूला

देहरादून
उत्तराखण्ड पुलिस ने
मास्क न पहनने पर 3 लाख लोगों पर हुई कार्यवाही और लाॅकडाउन के उल्लंघन में 15 करोड़ जुर्माना वसूला
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852, मास्क न पहनने पर 303448, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 942, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 212 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है और कुल 4779 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। साथ ही पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 2 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 9 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 4 करोड़ कुल 15 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।

एहतियात के तौर पर अभी तक 4646 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 4041 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 1121 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 765 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 623 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं। अभी तक 11738 पुलिसकर्मियों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.