महाकुम्भ की तैयारी में जुटा उत्तराखंड पुलिस का संचार विभाग

देहरादून
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, वी. विनय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में पुलिस संचार शाखा के विभिन्न जनपदों/वाहिनियों से आये अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार भी उपस्थित रहें।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन द्वारा सभी संचार कर्मिकों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार माध्यम से पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये , जिसमें कार्मिको की व्यक्तिगत समस्यायें एवं क्षेत्र में आने वाली प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस संचार शाखा के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को नये डिजीटल तकनीकी अनुप्रयोगों के अनुरूप अपडेट रहने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार द्वारा सभी जनपदों के राजपत्रित एवं प्रभारी अधिकारियो की गोष्ठी आहूत की गई । गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार द्वारा सभी कार्मिको को नवीन तकनीकी उपकरणों से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिये जाने पर जोर दिया गया। सभी जनपदों एवं इकाइयों के सर्वोत्तम संचार कार्मिको के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपदों में पुलिस संचार सम्बन्धी उपकरणों एवं संसाधनो के सम्बन्ध में बजट के दृष्टिगत समीक्षा की गई एवं दिशा निर्देश जारी किये गये। आगामी कुम्भ मेला के दृष्टिगत सुदृढ़ संचार व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।
अन्तिम सत्र में अन्तर-परिक्षेत्रीय पुलिस दूरसंचार वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस संचार मुख्यालय देहरादून विजेता एवं पौडी परिक्षेत्र उपविजेता रहे। गोष्ठी के दौरान जगतराम , पुलिस अधीक्षक दूरसंचार मुख्यालय, गिरिजाशंकर पाण्डेय , डी.एस. बिष्ट, वी.पी.एस नेगी, उमेशचन्द जोशी, बसन्त बल्ल्भ तिवारी, जसवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं जनपद प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.