देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना से पूर्व पृथक उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन मेँ नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारियों को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
गांधीवादी नेता के रूप मेँ रणजीत सिंह वर्मा के नेतृत्व मेँ अनशन से लेकर जुलूस प्रदर्शन व दिल्ली तक की यात्रा मेँ भूमिका निभाने वाले लंबे समय से बिस्तर पर ही आश्रित रहने वाले बब्बर गुरुंग (86) के आवास गढ़ीकेन्ट स्थित शैरबाग मेँ उन्हें शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर गौरव सैनानी सम्मान दे सम्मानित किया।
इस क्रम मेँ मसूरी से वरिष्ठ घायल आंदोलनकारी व CBI की प्रमुख गवाह रही बिस्तर पर आश्रित रहने वाली आशक्त मातृशक्ति सुभाषिनी बर्त्वाल के आवास राजपुर रोड़ चंद्रलोक कालोनी उनके आवास पर जाकर उन्हें माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर उन्हें गौरव सैनानी सम्मान से सम्मानित किया।
वहीं पृथक उत्तराखण्ड के संघर्ष हेतु देहरादून से लेकर तमाम कुमायूं व गढ़वाल के साथ ही सभी तराई क्षेत्र मेँ मीटिंग धरना प्रदर्शन व दिल्ली तक जेल भरो आंदोलन मेँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी भी काफी समय से बीमार रहते है। उनके आवास धर्मपुर जाकर उन्हें माला पहनाने के साथ ही शाल ओढ़ाकर गौरव सैनानी सम्मान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बब्बर गुरुंग, सुभाषिनी बरतवाल और बीडी रतूड़ी मंच के इस कार्य से बेहद प्रभावित हुए।
सभी ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सपनों के अनुरूप हमें अभी आगे संघर्ष करना होगा और नई पीढ़ी को उन शहादतों का स्मरण कर राज्य हित मेँ कार्य करना होगा।
आज सभी के परिजनों ने राज्य आंदोलनकारी मंच के कार्य को सराहा और विशेषरूप से स्थापना दिवस के समय इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती , प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र भण्डारी , आंदोलनकारी प्रदीप सकलानी , मंगल सिंह व पार्षद मधु क्षेत्री , केशव उनियाल आदि उपस्थित रहे।