उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने दो वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारियो के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी नंदन सिंह रावत (53) व श्रीमती सरोजनी देवी (86) श्रीमती सरोजनी देवी के पिता भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे।

राज्य आन्दोलनकारी मंच द्बारा दोनों के निधन पर दुःख जताते हुए श्रधांजलि अर्पित क़ी।
जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा क़ि नंदन सिंह रावत कोरोना से पीड़ित थे जबकि सरोजनी देवी काफी दिनो से बिमार चल रही थी। उन्होने कहा क़ि जिन आन्दोलनकारियों क़ी बदौलत हमें यह राज्य मिला वह अब धीरे धीरे वयोवृद्ध होने के कारण अब दुनिया छोड़ रहे है़।
नंदन सिंह रावत का अंतिम संस्कार आज नई दिल्ली बोध गया घाट पर हुआ जबकि श्रीमती सरोजनी देवी का अंतिम संस्कार हरिद्वार मेँ किया गया।
राज्य आन्दोलनकारी मंच की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो मेँ जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रामलाल खंडूड़ी , अशोक वर्मा , प्रदीप कुकरेती , केशव उनियाल , कमल गुसाईं , जगमोहन रावत , वीरेन्द्र गुसाईं , सुदेश सिंह , चन्द्र किरण राणा , मोहन खत्री , प्रभात डड्रियाल , दीपक बड्थ्वाल , गणेश डंगवाल , नवनीत गुसाईं , विनोद असवाल , जीतपाल बर्त्वाल , वेदानन्द कोठारी , सत्येन्द्र भंडारी , जयदीप सकलानी , राधा तिवारी , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , जीतपाल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.