देहरादून
सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल आर.के खुलबे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा द्वारा राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपचाररत् मरीजों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके लिए बैड्स, महिला पुरूषों के अलग-अलग वार्ड, मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था, मरीजों को मानसिक रूप से शान्ति देने हेतु म्यूजिकल थेरपी, मरीजों की देखभाल हेतु चिकित्सकों की उपलब्धता, कोविड-19 महामारी के चलते कोविड सेन्टर कक्ष, कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अलग कक्ष एवं उपचार आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कई ऐसे मरीज हैं जो मानसिक रूप से काफी स्वस्थ हो चुके हैं, जिनका दवाईयों के माध्यम से घर पर ही उपचार हो सकता है, इसके लिए उचित कार्यवाही करने हेतु चिकित्सकों को कहा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती मानसिक रूप से सक्षम व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु प्रशासन से वार्ता की जाएगी तथा जो रोगी मानसिक रूप से अक्षम है उनके लिए गैर सरकारी संस्थाओं से वार्तालाप कर उचित स्थान पर भर्ती कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि चिकित्सालय में कक्षों की संख्या बढाने के लिए भवन तैयार किए जा रहा हैं।
इस दौरान सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा बनाई गयी नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सेवाएं) योजना 2015 के तहत् जानकारी दी गई।