उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 3 मार्च तक बढ़ाई

देहरादून

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दी है। आवेदक अब 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी, जबकि उपनिरीक्षक के लिए 21 फरवरी रखी गई थी। विधानसभा चुनाव के चलते की आवेदक मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समेत कई अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए थे।

आयोग ने आवेदकों की परेशानियों को देखते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी कांस्टेबल और उपनिरीक्षक के पदों के लिए अब तीन मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्तियां
👉पुलिस कांस्टेबल… 1521 पद
👉उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस): 65 पद
👉उप निरीक्षक (अभिसूचना)…43 पद
👉गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी व आइआरबी …89 पद
👉अग्निशमन द्वितीय अधिकारी…24 पदों पर भर्ती होगी।

कांस्टेबल पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं, जबकि उपनिरीक्षक व अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। स्नातक स्तर के पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य ज्ञान परीक्षा होगी। जबकि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद के लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान से स्नातक निर्धारित है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होगी।

भर्ती से सम्बन्धी सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर … 9520991172, और वाट्सएप…9020991174 पर संपर्क कर सकते हैं, या फिर www.sssc.uk.gov.in पर लॉग इन करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.