उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने संस्थापक राममूर्ति वीर उपमा सम्मान से 21 अग्रणियों को नवाजा

देहरादून
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष राममूर्ति कपूर की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर उपमा ने 21 अग्रणियों को राममूर्ति वीर उपमा सम्मान से सम्मानित कर उनकी मधुर याद को ताजा किया।

प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने इस अवसर पर कहा कि उपमा के संस्थापक अध्यक्ष राममूर्ति वीर ने अपने जीवन काल में उपमा का गठन कर उसके उद्देश्यों को दिशा देने में बहुत बड़ा योगदान है। मुझे उनके साथ महामंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला उनके पंजावियत के प्रति प्रेम से प्रभावित हुआ। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर समाज में उनके आदर्शों पर चलने वाले 21 अग्रणियों को राममूर्ति वीर उपमा सम्मान से अलंकृत करेंगे जिनमें पांच कर्मठ पदाधिकारी, पांच महिला, एवं पांच युवा पदाधिकारी तथा 6 प्रदेश के प्रतिष्ठित समाजसेवी शामिल होंगे।
संस्थापक अध्यक्ष राममूर्ति वीर को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल मंडल प्रभारी जी एस आनंद, जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह कुकरेजा, महानगर अध्यक्ष पीएस कोचर, महानगर अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती गुरदीप कौर, प्रदेश सलाहकार हरपाल सिंह सेठी, अरुण सूद, जयवीर सिंह वाली, संजय कुकरेजा, विजय कथूरिया, अरुण खरवंदा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.