देहरादून
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने आज संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर में विजिट करने के उपरांत प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख 87 हजार 924 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिनमें 28 लाख 94 हजार 806 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के दोनों टीके लग चुके हैं अर्थात यह निर्धारित हो चुका है कि आगामी दिसंबर 2021 तक प्रदेश की 18 वर्ष से ऊपर की संपूर्ण आबादी का टीकाकरण निश्चित तौर पर हो जाएगा !
टीकाकरण के लिए विनय गोयल ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को भी साधुवाद दिया जिन के सहयोग से इतनी बड़ी संख्या में इतनी तेजी से टीकाकरण किया जा सका |
गोयल ने कहा कि आज उनके मुंह बंद हो गए हैं जो टीकाकरण को लेकर प्रदेश में पैनिक फैला रहे थे उनका इशारा विपक्षी दलों की तरफ था |
गोयल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राजनीतिक कार्य के साथ ही समाज के अन्य कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है यही कारण है कि हम बाकी राजनीतिक दलों से अलग दिखाई देते हैं |
गोयल के अनुसार प्रदेश में ऐसी किसी विपत्ति आने पर निबटने के लिए भाजपा संगठन स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर रहा है जो चिकित्सीय सुविधा मिलने से पूर्व की परिस्थितियों में नागरिकों की सहायता करेंगे |
गोयल ने कहा कि वह स्वयं अपनी कैंट विधानसभा के प्रत्येक टीकाकरण पर निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं और कैंट विधानसभा में टीकाकरण की 100% लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं साथ ही गोयल के अनुसार वे राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेम नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं डायलिसिस सेंटर स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं और इस संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से वार्ता करेंगे गोयल के अनुसार ऐसा हो जाने पर जहां दून मेडिकल कॉलेज पर दबाव कम होगा वही पछवा दून एवं जौनसार भाबर के नागरिकों को इससे सुविधा मिलेगी | विजिट के दौरान प्रेम नगर संयुक्त चिकित्सालय के डॉ दीपांशु डॉक्टर रोहित फार्मासिस्ट अभिषेक आदि मौजूद रहे !