दून यूनिवर्सिटी के नए सत्र में नए छात्रों के समक्ष विभिन्न आयाम प्रस्तुत किये गए

देहरादून

हिंदी दिवस के अवसर पर दून विश्वविद्यालय में नये सत्र का शुभारंभ प्रथम सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं के इंडक्शन तथा ओरिंटेशन कार्यक्रम किया गया।

छात्रों को आॅडियो- विजुअल प्रैजेनटेशन के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न आयाम को प्रदर्शित किया गया |
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बहुत उत्साह के साथ सभी छात्र- छात्राओं का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न आयामों से अवगत कराया| प्रो. डंगवाल ने कहा कि कोविड महामारी के चलते इस समय छात्रों के संवाद स्थापित करना बहुत जरूरी है, जिससे वह सकारात्मक रह सके और आगे बढ़कर कठिनाइयों को पार लगाते हुए सफलता प्राप्त कर सकेविश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एम. एस मंद्रवाल ने छात्रों से संवाद स्थापित कर उनको एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं से अवगत कराया।
विभिन्न विभागाध्यक्षों ने छात्रों से संवाद स्थापित कर उनको विश्वविद्यालय में संचालित सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान छात्रों को लाईब्रेरी, स्पोर्ट्स विभाग, छात्रावास, सांस्कृतिक विभाग के बारे में भी बताया गया|
कार्यक्रम में प्रो. एच सी पुरोहित, प्रो. आर. पी ममगंई, प्रो. हर्ष डोभाल, डाॅ सविता कर्नाटक, डा आशिष कुमार, डा नितिन कुमार, डा सुनीत नैथानी, डा नरेंद्र रावल, डा धृति डौंडियाल,डा राशि मिश्रा, शिखा अहमद आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.