देहरादून
सोमवार को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से देहरादून स्थित रेफल होम, रोटरी कुष्ठ आश्रम,नवजीवन ग्राम और शांति कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों को कंबल वितरण किया। भगत सिंह कॉलोनी तथा आसपास के इलाकों में जन संपर्क करके लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और उनकी सहायता के लिए सहयोग किया ।
कहा गया कि सभी समस्याओं को शासन तक पहुंचाकर उनको समाप्त किया जाएगा।
इस अभियान में प्रवीण टीटू त्यागी अध्यक्ष श्री दुर्गा वाहिनी समिति,अशोक वर्मा पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, लाखीराम बिजलवान, अध्यक्ष उत्तराखंड हिमालयन विकास परिषद एवं राज्य आंदोलनकारी, महासचिव इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल देवेन्द्र सिंह,सुनील जायसवाल पूर्व पार्षद, अमन उज्जैनवाल छात्र नेता, रईस फातिमा पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, अजय शाह छात्र नेता अन्य लोगो ने इस कार्यक्रम में हर प्रकार से सहयोग किया।