देहरादून
6 जुलाई को चेतराम नि0 सप्तऋषि गोशाल हरिपुरकाला रायवाला के द्वारा थाने में एक लिखित तहरीर अपनी पुत्री काजल (काल्पनिक नाम) उम्र-17 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी।
मामले की गंभीरता देखते हुए थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सर्विलांस एवम मुखबिर तंत्र के माध्यम से अभियुक्त
संजय पुत्र अरुण चौधरी निवासी-ग्राम-मोतीचक थाना बिहारीगंज जनपद माधेपुर (बिहार) को हरिपुकलां से रायवाला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।