देहरादून
एक साल से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना पटेल नगर में जनवरी 2020 में योगेश जैन निवासी पार्क रोड द्वारा अभियुक्त ललित वर्मा के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 बैंक खातों मैं अपना फोन नंबर रजिस्ट्रेशन करा कर ललित ने करीब 2800000 रुपए हड़प लिए। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप निरीक्षक सुरेश कुमार के सुपुर्द की गई अभियोग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम बनाकर इस पर लगतार नज़र रखी। लेकिन शातिर ललित कुमार वर्मा लगातार अपने ठिकाने बदल -बदल कर रह रहा था । आखिर करीब 9 माह बाद पुलिस टीम द्वारा ललित कुमार वर्मा थाना रायवाला क्षेत्र श्री बालाजी गौशाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्त ललित वर्मा के कब्जे से बरामद समान जिसमे एटीएम कार्ड 9 अलग-अलग बैंकों के,5 आईडी कार्ड,चेक बुक 8 अलग-अलग बैंकों की, स्मार्टफोन 4 अलग-अलग कंपनियों के,नंबर प्लेट 2 एक्टिवा के साथ,लैपटॉप 1 डेल कंपनी का और एक एक्टिवा बिना नंबर की है।
*