विकासनगर पुलिस ने दो वाहनों से 4 लाख की देसी शराब “तोहफा”के 110 पेटी (4950 पव्वे) बरामद किये

देहरादूंन

 

विकासनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, उ0प्र0 पंचायत चुनाव हेतु करनाल हरियाणा से दो वाहनों (ट्रक टाटा 407 व छोटा हाथी) से 4 लाख कीमत की तस्करी कर लायी जा रही 110 पेटी (4950पव्वे) देशी शराब “तोहफा” के साथ 3 तस्कर गिरफ्तारम  अवैध शराब की तस्करी व नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत विकासनगर थाना के चौकी प्रभारी उ0नि0 कुन्दन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि उ0प्र0 में वर्तमान में चल रहे पंचायत चुनाव हेतु हरियाणा से तस्करी कर देशी शराब की खेप डाकपत्थर बैराज के रास्ते आने वाली है। सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा बैराज से आने वाले सभी वाहनो पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही यूपीनंबर का एक छोटा हाथी प्रातःही बैराज से निकला, जो संदिध प्रतीत हुआ। वाहन में चालक के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। छोटा हाथी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उसका पीछा किया गया। कुछ समय बाद छोटा हाथी के चालक द्वारा छोटा हाथी को रसूलपुर, लाइन जीवनगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक प्लॉट में खड़ा कर दिया । कुछ समय पश्चात अपने साथी के साथ प्लॉट में पहले से ही खड़े ट्रक टाटा 407 के साथ मिलकर छोटा हाथी में चैम्बर बनाकर छुपाकर रखी देशी शराब की कुल 110 पेटी में से 54 पेटी ट्रक टाटा 407 में लदवा कर दोनो वाहन प्लॉट से जैसे ही निकलने लगे तभी पुलिस ने दोनों वाहनो को रोक कर छोटा हाथी मे बैठे दो व्यक्ति व ट्रक टाटा 407 में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया ।

वाहन की तलाशी लेने पर छोटा हाथी से 56 पेटी देशी शराब “तोहफा” व ट्रक टाटा 407 से 54 पेटी देशी शराब “तोहफा” कुल 110 पेटी (4950 पव्वे) बरामद हुये। जिनकी कुल कीमत 4 लाख होना पाई गई।

तीनो तस्करों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उ0प्र0 में पंचायत चुनाव चल रहे है। जिसे शराब की बहुत मांग है। जनपद के बॉर्डर में अत्यधिक चैकिंग हो रही है। जिस कारण उनके द्वारा करनाल हरियाणा से शराब ख़रीद कर पोंटा साहिब से होते हुए डाकपत्थर बैराज के रास्ते निकलने की योजना बनाई। करनाल से छोटा हाथी में 110 पेटी लेकर आये तथा लाइन जीवन गढ़ पेट्रोलपम्प के पीछे अपने साथी ट्रक टाटा 407 के चालक को मिले। तथा छोटा हाथी से 54 पेटी ट्रक में लदवाई। छोटा हाथी में लदी 56 पेटियों को चालक वीरपाल व सोमदेव को गोवर्धनपुर जिला हरिद्वार तथा टाटा 407 चालक अजय को 54 पेटी दौराला मेरठ पंचायत चुनाव हेतु पहुँचानी थी।

तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर दोनो वाहनो व बरामद 110 पेटी शराब को कब्जे पुलिस लिया गया। तीनो तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सोमदेव पुत्र ईलम चंद निवासी फजलपुर थाना बिनोली जिला बागपत उ0प्र0 उम्र45 वर्ष,अजय पुत्र श्री महेंद्र निवासी महलका थाना फलावदा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष

और वीरपाल पुत्र श्री रामफल निवासी महलका थाना फलावदा जिला मेरठ उ0प्र0 जिसकी उम्र 32 वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.