भाजपा के क्षत्रपों में शामिल गांववासी नहीं रहे,दून के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

देहरादून

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तम्भ कहे जाने वाले व उत्तराखंड की पहली सरकार कैबिनेट मंत्री रहे मोहन सिंह गांववासी अब हमारे बीच नहीं रहें। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे मोहन सिंह गांववासी ने आज देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे मोहन सिंह गांववासी अपनी ताउम्र भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए काम उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के मजबूत स्तम्भ कहे जाने वाले व उत्तराखंड की पहली सरकार कैबिनेट मंत्री रहे मोहन सिंह गांववासी अब हमारे बीच नहीं रहें।

पिछले काफी समय से बीमार रहे मोहन सिंह रावत गांववासी ने आज देहरादून स्थित एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

जन संघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल मोहन सिंह रावत गांववासी ताउम्र भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए काम करतें रहें।

उनके निधन से जनपद पौड़ी सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर फ़ैल गई है। मोहन सिंह गांववासी शहरों का मोह छोड़ पौड़ी में ही अपने परिवार सहित निवासी करतें थे। उत्तराखंड की देव संस्कृति के लिए हमेशा आगे रहकर काम करने वाले मोहन सिंह गांववासी ही वह पहलें शख्स थे, जिन्होंने सबसे पहले हरिद्वार महाकुम्भ के दौरान उत्तराखंड की समस्त देव डोलियों कों गंगा स्नान कराया था। उनकी सादगी और सौम्यता का ही यह नतीजा था कि ज़ब वह कैबिनेट मंत्री भी रहें तों वह जनता के सबसे प्रिय मंत्रियो में शामिल रहें। करतें रहें। उनके निधन से जनपद पौड़ी सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है।

मोहन सिंह गांववासी शहरों का मोह छोड़ पौड़ी में ही अपने परिवार सहित निवासी करतें थे। उत्तराखंड की देव संस्कृति के लिए हमेशा आगे रहकर काम करने वाले रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.