नीलकंठ मार्ग पर शराब के ठेके का ग्रामीणों ने किया विरोध – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नीलकंठ मार्ग पर शराब के ठेके का ग्रामीणों ने किया विरोध

देहरादून/ऋषिकेश

 

ऋषिकेश से लगते हुए नीलकंठ मार्ग पर यमकेश्वर ब्लॉक के कुनाऊ गांव में शराब का ठेका आबकारी विभाग नेआवंटित कर दिया है।

 

खबर है कि जल्दी ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। ठेका खुलने की जानकारी मिलने के बाद यमकेश्वर के ग्रामीण सड़क पर आ गए। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शराब का ठेका खुलने का विरोध शुरू कर दिया है।

 

राजा जी नेशनल पार्क प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई है।

शुक्रवार शाम को यमकेश्वर के कुनाऊ गांव के ग्रामीण बैराज पुल पर एकत्रित होने शुरू हो गए थे। भादसी जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरूवान के नेतृत्व में कुनाउ के ग्रामीणों ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि राजा जी पार्क के अंदर शराब का ठेका खोलने का कोई औचित्य ही नही है अगर जोर जबरदस्ती की गई तो क्षेत्र के लोग विरोध स्वरूप आंदोलन करेंगे। ठेका खुलने से गांव का माहौल खराब होगा। स्कूल आते जाते बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। क्रांति कपरूवान के अनुसार राजाजी पार्क क्षेत्र में शाम को 6 बजे के बाद किसी प्रकार की गतिविधि पर प्रतिबंध का नियम है वहीं शराब के ठेके खुले रहने का समय रात 10 बजे तक नियत है। यही बात नियम विरुद्ध है,चीला मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए पहुंचते हैं। बीच मार्च में शराब का ठेका होने से राज्य की छवि दूसरे राज्यों में धूमिल होगी। इसको हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें। स्थानीय गांव वालों ने चेतावनी दी कि विरोध के बावजूद यदि शराब का ठेका खोला गया तो सरकार को उसके गंभीर परिणाम होंगे। वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देख लक्ष्मण झूला पुलिस ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की परन्तु ग्रामीण ठेका हटाने की अपनी मांग पर अड़े रहे।

आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान का इस बाबत कहना था कि शासन द्वारा ही शराब का ठेका आवंटित किया गया है। ओर ठेका हालत में खोला जांना है।सरकार को बड़ा राजस्व का स्रोत है। ऐसे में ग्रामीणों का विरोध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कानून अपना काम करेगा। ठेका खोलना हमारी बाध्यता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.