चीला-कुनाउ राजा जी नेशनल पार्क क्षेत्र में शराब ठेका खुलने के विरोध में उतरे ग्रामीण,अनुज्ञापि ने ट्रक से बेचनी शुरू की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चीला-कुनाउ राजा जी नेशनल पार्क क्षेत्र में शराब ठेका खुलने के विरोध में उतरे ग्रामीण,अनुज्ञापि ने ट्रक से बेचनी शुरू की

देहरादून/पौड़ी

राजा जी नेशनल पार्क में शराब बिक्री पर स्थानीय लोगो मे गुस्सा है और आवंटित हुई दुकान का ठेकेदार शराब बेचने को लेकर परेशान

ऋषिकेश से लगते पौड़ी जनपद के चीला-कुनाऊं क्षेत्र के लिए अंग्रेजी शराब के ठेका स्वीकृत किया गया। परन्तु स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते आजतक स्थायी ठिकाना नहीं मिल पाया। तो उसने क्षेत्र में मोबाइल ठेके का प्रयोग किये और चलते फिरते ट्रक से ही अब शराब बेच रहा है।
वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व की कोर जोन में इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती के बावजूद ठेका संचालक ने कोर जोन में ही ट्रक से शराब की बिक्री शुरू करने से लोगो मे आ
क्रोश बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड में चीला-कुनाऊं क्षेत्र में अंग्रेजी शराब का ठेका स्वीकृत किया है। काफी लंबे समय से अनुज्ञापी क्षेत्र में ठेका खोलने का प्रयास कर रहा है परन्तु क्षेत्र के लोगो के विरोध के चलते ठेका खोलने में नाकाम है।

वहीं यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी तथा चीला रेंज में आता है, जो कि पार्क का कोर जोन एरिया है।

पार्क के नियम कानूनों की मलबे तो पार्क के कोर जोन में इस तरह की गतिविधियों को अनुमति दी ही नही जा सकती। हाल ही में जब अनुज्ञापी ने बैराज-कुनाऊँ के पास ठेका खोलने का प्रयास किया तो स्थानीय ग्रामीण विरोध में आगे आ गए।

उनका कहना था कि गांव में विकास के नाम पर पार्क प्रशासन पार्क के नियम कानूनों का हवाला देकर कभी भी काम नही करने देता। तो शराब की दुकान के ठेके को कोर जोन में कैसे अनुमति मिल रही है। विरोध के चलते अनुज्ञापी का शराब भरा ट्रक पिछले कई दिनों से यहां पार्क क्षेत्र में ही जगह-जगह पर खड़ा कर शराब बेची जा रही है।

शनिवार को भी अनुज्ञापी ने बैराज लक्ष्मणझूला मार्ग पर जंगलात चौकी के निकट ट्रक में ही शराब की बिक्री शुरू की तो बैराज तिराहे पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शराब के ट्रक को कुनाऊं गांव की तरफ लाने के विरोध में डटे रहे। ग्रामीणों का कहना था कि पूरे दिन अनुज्ञापी यहां गौहरी वन रेंज के अधिकारी व कर्मचारियों की नाक के नीचे कोर जोन में खुलेआम ट्रक से शराब बेच रहा है।

इस संबंध में राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व के संबंधित क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि को सख्ती से रोकने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। ट्रक में शराब बेचने को उन्होंने गंभीर विषय बताया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेंज अधिकारी गौहरी रेंज व चीला रेंज को कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *