राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल जनकवि अतुल शर्मा के नवनिर्मित आवास पर भेंट करने पहुचीं

देहरादून

जनकवि डा अतुल शर्मा के नवनिर्मित घर धरोहर वाणी विहार जैन प्लाट मे राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल भेंट करने पहुचीं।

डा अतुल शर्मा ने बताया कि विनोद उनियाल ने चर्चा के दौरान कहा कि यह मेरा परिवार है।

मै बचपन मे महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवि श्रीराम शर्मा प्रेम का सुप्रसिद्ध गीत करो राष्ट्र निर्माण बनाये मिट्टी से सोना, बिना हुए निर्माण राष्ट्र कल्याण नही होना, निरन्तर गाती रही हूँ और उत्तराखंड आन्दोलन मे जनकवि डा अतुल शर्मा का प्रसिद्ध जन गीत लड़ के लेगे उत्तराखंड..भी हमने निरन्तर रैलियों और आन्दोलन मे गाया। उन्होंने बताया कि इस परिवार मे हमारा परिचय लगभग पैतालीस वर्ष पुराना है।

यह परिवार जनसंघर्षों मे अग्रणी रहा है। समाज सेवी माता रमा शर्मा की स्मृति को भी उन्होंने प्रणा किया। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम सेनानी एवं कवि श्रीराम शर्मा प्रेम को भी इस अवसर पर श्रृद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कहानी कार रेखा शर्मा और कवयित्री रंजना शर्मा ने बताया कि विनोद उनियाल के पति प्रभाकर उनियाल के साथ आपातकाल मे जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन मे सक्रिय रहे है और विनोद उनियाल की विनम्रता और सक्रियता सदेव अनुकरणीय रही है।

डा अतुल शर्मा ने बताया उनके सम्पादन मे प्रकाशित पुस्तक सीरीज़ वाह रे बचपन मे विनोद उनियाल के बचपन का संस्मरण छापा है, इस विषय मे भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.