हरिद्वार कुंभ के लिए तैयार वॉल पेंटिंग संस्कृति को झलकाने के साथ ही भव्यता भी प्रदान कर रही – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हरिद्वार कुंभ के लिए तैयार वॉल पेंटिंग संस्कृति को झलकाने के साथ ही भव्यता भी प्रदान कर रही

हरिद्वार

भगवा पीले लाल रंग की पेंटिंग हरिद्वार नगर की दीवारों पर बड़े सलीके से पहाड़ी संस्कृति को भव्यता प्रदान करती दिख रही हैं।

ये पेंटिंग तीर्थ यात्रियों और पर्यटक और यहां से गुजरने वाले को आकर्षित कर रही हैं। जगह जगह रुककर लोग इन पेंटिंग के साथ सेल्फी खींचते दिख रहे हैं।

कुंभ पर कोविड-19 की बंदिशों के बावजूद प्रदेश सरकार के कुंभ को भव्यता देने के प्रयास सार्थक होते नज़र आ रहे हैं। प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद ही मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं जिसका प्रभाव कुंभ की तैयारियों पर अलग से दिखता है।
कुंभ क्षेत्र की दीवारों के साथ फ्लाईओवर ब्रिज पर भी पहाड़ी संस्कृति की पेंटिंग कुंभ की भव्यता को बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।

इन पेंटिंग्स में पहाड़ी संस्कृति,पहनावा,नृत्य के साथ ही पहाड़ी जीवन को भी दर्शाने का प्रयास सराहनीय है।o

हरिद्वारः कुंभ 2021 के लिए तैयार हो रही धर्म नगरी इस बार लोक परंपराओं व संस्कृति के रंगों से सराबोर हो उठी है। यहां दीवारों पर उकेरा गया धार्मिक आस्था, लोक परंपराओं व पौराणिक सांस्कृति का वैभव भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। सरकार की ओर से धर्मनगरी को सजाने-संवारने के साथ ही स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।
मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि “राज्य सरकार दिव्य और भव्य कुम्भ के लिए प्रतिबद्ध है। प्रयास किए जा रहे हैं कि कुंभ में यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालु उत्तराखण्ड की लोक व सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हों।“
प्रदेश में देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार गम्भीरता से प्रयास कर रही है। हरिद्वार कुंभ-2021 को भी इसके लिए मुफीद मौका माना जा रहा है। इसके लिए चित्रकला को जरिया बनाया गया है।

कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल, घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं के पौराणिक चित्रों व संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया गया है। इसके पीछे भी मंशा यही है कि देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं के मन में आस्था भाव का तो जागृत हो ही वह यहां की परंपरा, संस्कृति और पौराणिक विरासत से भी रूबरू हो सकें। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के ‘पेंट माई सिटी’ कैम्पेन से धर्म नगरी की फिजा ही बदल दी गई है। यहां दीवारों व खाली स्थानों पर देवभूमि की परंपराओं और संस्कृति के बखरे पड़ें रंग देखने लायक है। कहीं देवी-देवताओं, धार्मिक परम्पराओं के तो कहीं लोक संस्कृति के चित्र सजीवता लिए हुए हैं। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र को चित्रकला से सजाने में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप मेक माय सिटी कैंपेन से धर्म नगरी में परंपराओं और संस्कृति के रंग भी देखने को मिलेंगे। कुंभ तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस बार का कुंभ दिव्य और भव्य होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.