राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज श्री गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पहुंकर श्री गुरूनानक साहिब के दरबार मे मत्था टेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होने सभी श्रद्धालुओ को नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व की बधाई दी। कमेटी के सभी पदाधिकारियो ने राज्यपाल को सरोपा व शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह स्थान एक पवित्र तीर्थ स्थान है। यहां से हमे नई दिशा मिलती है।
उन्होंने कहा यह स्थान समाज मे फैले जात-पात के बंधनो से मुक्ति दिलाता है जो आज समाज के लिए अच्छा संदेश है। उन्हांने सभी से श्री गुरूनानक देवजी के पदचिन्हो पर चलने का आहवाह्न किया। उन्होने कहा हमें आज नशे से मुक्ति का संकल्प व दीन दुखियों की सेवा का संकल्प लेना होगा। यही गुरूनानक देवजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके उपरान्त राज्यपाल ने नानक साहिब परिसर मे लगे पीपल वृक्ष की भी जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने लंगर मे पहंुचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर गुरूनानक प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, महासचिव प्रीतम सिंह सन्धू, खटीमा विधायक पुष्कर सिह धामी, डा0 प्रेम सिंह राणा, हरभजन सिंह चीमा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित सहित गुरूद्वारे के पदाधिकारी उपस्थित थे।