हम उपचूनाव जीत को तैयार हैं,पार्टी हित में जो सही निर्णय होंगे लिए जाएंगे…करण माहरा

देहरादून/हल्द्वानी

उत्तराखंड देवभूमि में एक चुनावी ब्यार एक बार फिर चलने वाली है।

प्रदेश के सीएम उपचुनाव के लिए जहां कमर कस रहे है तो वहीं कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी दिख रही है।

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बड़ा बयान दिया।

माहरा ने कहा कि पार्टी यहां जीतने के इरादे से चुनाव लड़ेगी और चंपावत में भी कांग्रेस खटीमा की जीत दोहराएंगी। बीजेपी गलतफहमी में न रहे। माहरा ने कहा कि उपचुनाव को लेकर पूर्व में उम्मीदवार रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमेश खर्कवाल से भी बात की जाएगी। आपसी सामंजस्य और एकमत होकर कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी हित में जो होगा वह निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम रहते खटीमा सीट से धामी चुनाव हारे थे। चम्पावत विधानसभा खटीमा से लगती हुई है। और यहां भी कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस इस उपचुनाव को बेहद मजबूती से लड़ना चाहती है, लेकिन चुनाव से पहले चंपावत सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल से बात की जाएगी और कांग्रेस खुद को चम्पावत सीट मजबूत मान रही है। व्यक्तिगत रूप से खुद इस चुनाव में जीत के लिए लड़ना चाहते है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे करन माहरा का पार्टी कार्यालय स्वराज आश्रम में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहॉं माहरा ने कहा कि सब मिलकर जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाएंगे। पार्टी में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है। मेरे अध्यक्ष बनने की वजह से एक भी विधायक नाराज नहीं है। नाराजगी की चर्चाएं मात्र अफवाह है। गौरतलब है कि चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी का विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना तय हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.