हम उत्तराखण्ड की 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में ठीक करके देंगे…अरविंद केजरीवाल

देहरादून/हल्द्वानी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखण्ड मे थे,रविवार को वे हल्द्वानी पहुंचें।

अरविंद केजरीवाल पंतनगर एयरपोर्ट पर पहंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि ‘कल उत्तराखंड जा रहा हूँ। उन्होंने युवाओं को बड़ी बड़ी गारंटी दी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही हर घरको रोजगार देगी। और जब तक रोजगार नहीं तब तक हर महीने 5000 बेरोजगार भत्ता भी देगी। 6 महीने में एक लाख सरकारी नौकरी देगी।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 21 साल की दुर्दशा को 21 माह में ठीक कर देगी। आम आदमी पार्टी के पास 21 महीने में ठीक करने का प्लान है। उन्होनें कहा कि हम उत्तराखंडियों को 80 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण देंगे ओ जो सरकार और निजी क्षेत्र में होंगे। हम पहले ही 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की गारंटी दे चुके है।

उन्होंने कहा कि मैं आया हु देवभूमि के युवाओ के दर्द पर बात करने। देवभूमि के युवाओं का दर्द किसीको नहीं दिख रहा है। ऊर्जावान हैं यहां के युवा, जिनके लिए आज तक कोई नीति ही नहीं बनी। युवा अवसरों की तलाश में पलायन कर रहा है।

पलायन पर उन्होंने कहा कि हम प्लान बना रहे है कि कैसे खेती, सड़कों, और रोजगार मुहैया कराया जाए। पलायन कर चुके लोगों के लिए नीति बनेगी और साथ ही युवाओं के लिए अलग से मंत्रालय बनेगा। रोजगार और पलायन मंत्रालय। उन्होंने कहा कि हम कोरी घोषणाएं नहीं करते। हमने दिल्ली में किया है और उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.