देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में भी ठंड और शीतलहर का चोली दामन का साथ हो गया है। जिसके चलते शनिवार से ही अचानक मौसम ने करवट बदली और कई जगह बूंदाबांदी हुई और साथ मे पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश भी हुई। । इस कारण राज्य के पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रो में ठंड और बढ़ती जा रही है।
रविवार सुबह रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलो की ऊपरी पहाड़ियों में बर्फबारी भी हुई। जहां गंगोत्री,यमुनोत्री,बद्रीनाथ में बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण भयंकर ठंड की शुरूआत हो चुकी है।
बात करे मौसम विभाग की तो राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर दिखने भी लगा है। रविवार को मैदानी और कम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होगी और ओले भी गिर सकते हैं।
मंगलवार को ही पांच जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में हिमपात की चेतावनी जारी की गयी है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने के आसार स्पष्ट दिख रहे हैं। बुजुर्गों के साथ ही छोटे बच्चों को विशेष ध्यान रखे जाने की जरूरत है।