शाबाश… दूंन पुलिस ने 26.5 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,एसएसपी दिलीप ने की 7000 के इनाम की घोषणा

देहरादून

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री में लिप्त तस्करों के विरुद्ध व्यापक रुप से अभियान लगारार जारी है। ऐसे में आज दूंन टीम।ने लगभग 27 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। टीम को एसएसपी दिलीप कुंवर ने शाबाशी देतद हुए 7000 के इनाम की घोषणा।भी की है।

उसको लेकर एस पी क्राइम तथा एसपी सिटी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा प्रभारी निरीक्षक SOG द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध कार्यवाही को टीम गठित की गयी।

 

टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ SOG टीम को थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से मुखबीर की सूचना पर दो अभियुक्तो बबलू बेग पुत्र बाबू बेग निवासी ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून और

अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग निवासी ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून को 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

पकडे गये दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं एवं मूल रूप से जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरुकॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम मूल रुप से बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा पिछले 15 सालो से अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे है। हम दोनो सगे भाई है तथा देहरादून में ऑटो चलाने का काम करते है। देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण यहाँ बाहरी राज्यो तथा जनपदों से काफी संख्या में छात्र–छात्राएँ पढने के लिए आते है, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते है। इसी का फायदा उठाकर हम दोनो भाई बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर देहरादून लाते है तथा ऑटो चलाने की आड़ में स्मैक को देहरादून में अध्ययनरत स्कूल- कॉलेजो के छात्रो तक पँहुचाते हुये उनसे उसके ऊँचे दाम वसूल लेते है। जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। आज भी हम स्मैक को बरेली से लेकर आये थे, जिसे हम देहरादून में छात्रो को बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

 

अभियुक्तों से बरामद माल।मि।कीमत 26 लाख से ऊपर बताई जा रही है। जिसमे अभियुक्त बबलू बेग से – 128 ग्राम अवैध स्मैक तथा अभियुक्त अफ़सत बेग से – 137 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।

बरामद स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 50 हजार रुपये है।

निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारियों में श्रीमती विशाखा भदाणे, पुलिस अधीक्षक अपराध, जनपद देहारदून,श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून ,अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरुकाँलोनी, देहरादून,नीरज सेमवाल, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, देहरादून।

 

एस0ओ0जी0 टीम में उ0नि0 सेंकी कुमार के साथ का0 अमित कुमार, का0 ललित कुमार,का0 देवेंद्र कुमार जका0 किरण कुमार, का0 आशीष शर्मा ,का0 दीपक डिमरी ,का0 पंकज कुमार,का0 अरशद अली ,का0 मोहित राठी

और म0का0 मोनिका थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.