राखी का फर्ज निभाते हुए जिम्मी ने गुलदार से महिमा को बचाते हुए दे दी अपनी जान

देहरादून

कुत्ते से वफादार जानवर कोई नहीं होता, वह अपने मालिक के लिए अपनी जान दे देता है तो जान ले भी सकता है। आपने कई घटनाएं सुनी होंगी जिसमें कुत्तों ने मालिक की मौत के बाद खाना छोड़ दिया, इंसानों की तरह मातम मनाया। कई घटनाएं तो ऐसी सामने आईं जहां कुत्ते मालिक और उसके परिवार की रक्षा के लिए बड़े-से-बड़े संकट को झेलते हुए अपनी जान दे दी।कुत्ते रक्षक होते हैं, देश की सेना हो या खुफिया तंत्र को बड़े-से-बड़े केस को सुलझाने का मामला हो, कुत्ते इसमें काफी मददगार साबित होते हैं। ऐसे ही एक मामले में बच्ची पर हमला करनेवाले गुलदार का सामना एक ऐसे कुत्ते से हो गया जो अपने मालिक का वफादार था ओर परिवार में बेहद घुला मिला था सभी उसको घर का सदस्य मानते थे। कुत्ते जिम्मी को घर की बेटी ने सुबह ही राखी बांधी थी।

देहरादून

देहरादून जिले के बुल्लावाला में 11 साल की बच्ची महिमा को गुलदार से बचाते हुए कुत्ते जिम्मी की मौत हो गई।

रक्षाबंधन के दिन बच्ची महिमा ने अपने घरेलू कुत्ते को राखी बांधी थी।

जानकारी के अनुसार डोईवाला ग्रामपंचायत मारखम ग्रांट के बूल्ला वाला में 11 साल की बच्ची को गुलदार से ब च ते हुए वफादार कुत्ते जिमी की मौत हुई। सुबह ही बालिका महिमा ने रक्षाबंधन पर घर के पालतू सदस्य जिम्मी को राखी बांधी थी। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कंबोज ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन कंबोज मोहल्ले के निवासी

जितेंद्र सिंह की पुत्री महिमा शाम लगभग 7:30 बजे अपने पालतू कुत्ते जिमी के साथ आंगन में खेल रही थी इसी बीच जंगल से आए और पास ही में घात लगाकर छिपे बैठे गुलदार ने महिमा पर हमला बोल दिया।

इससे पहले की गुलदार बच्ची पर हमला कर पाता अपत्याशित रूप से कुत्ते जिम्मी ने गुलदार पर हमला किया जिस पर घर के आंगन में ही बड़ी देर तक गुलदार व कुत्ते के बीच संघर्ष हुआ। आखिर में लंबे संघर्ष के बाद गुलदार ने कुत्ते को मार ही दिया

परंतु कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर बच्ची की जान बचा दी।

हालांकि बच्ची महिमा का रोरोके बुरा गाल है।घर के प्रिय सदस्य जिम्मी के चले जाने से घर में गमगीन माहौल है।

आबादी क्षेत्र में राजा जी टाइगर रिजर्व से लगातार गुलदार के धमकने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में बिलकुल निष्क्रिय बना हुआ है। जिससे कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.