सभी सरकारी कार्यालयो में रोजमर्रा ओर शासन से सम्बंधित कार्यो के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विशेष निर्देश जारी किए हैं।जिसके अनुसार सभी कार्यालतो मे मितव्ययिता अपनाते हुए उपयोग होने वाले पैज़ों को दोनो तरफ से प्रयोग करना होगा और साथ ही शासकीय दस्तावर्जों में सफेदा यानी व्हाइटनर अब से प्रयोग नही किया जाएगा।उन्होंने कहा है कि पर्यवरण संरक्षण प्रक्रिया अपनाने ओर पारदर्शिता हेतु ये अति आवषयक कदम है जिसके लिए सभी कार्यालय अध्यक्षो ओर जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित सभी कार्मिको को निर्देशित किया गया है। हालांकि पूर्व में दिल्ली सरकार के साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट भी व्हाइटनर को बन कर चुके हैं।