देहरादून/नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने शहीद दिवस को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की है होम मिनिस्ट्री की ओर से सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निधन की तारीख को केंद्र सरकार ने शहीद दिवस को एक विशेष दिन माना है। इस दिन सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश में शहीद दिवस पर देश की आजादी में बलिदान देने वाले बापू की याद में 2 मिनट का मौन रखने की बात कही है। इसके अनुसार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए सभी कामकाज को रोक दिए जाएंगे और आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रहेगी। कुल मिलाकर 2 मिनट के लिए पूरा देश रुक जाएगा।
अब थोड़ा सा पीछे चलते हैं और उस घटना को याद करते हैं जिसके चलते 30 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया । दरअसल 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी पर जानलेवा हमला किया जिससे उनकी जान चली गयी।अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए। वह उस दिन भी रोज की तरह दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से 3 गोलियाँ मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया। अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहन दास करमचंद गांधी का नाम उनकी मृत्यु के बाद दुनियाभर में कहीं ज्यादा इज्जत और सम्मान से आज भी लिया जाता है।
यहां अब बात करें आगामी 30 जनवरी 2021 की तो 11 बजे से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया जाएगा आदेश के मुताबिक पूरे देश में 2 मिनट के लिए कोई कामकाज या आवाजाही नहीं होनी है। जैसी जहां जो व्यवस्था है वहां वैसे ही 11 से पहले अलर्ट कर दिया जाएगा। सायरन बजाकर या किसी अन्य माध्यम से याद दिलाई जाएगी। सरकारी निजी दफ्तरों में भी कामकाज को 2 मिनट के लिए बंद किया जाना है।