वन्य जीव सप्ताह संपन्न, देहरादून जू में स्कूली बच्चों को घुमाया तथा सर्प विशेषज्ञ द्वारा सर्प जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

वन्य जीव सप्ताह संपन्न, देहरादून जू में स्कूली बच्चों को घुमाया तथा सर्प विशेषज्ञ द्वारा सर्प जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया

देहरादून

2 से 08 अक्टूबर तक चले वन्यजीव सप्ताह का समापन हो गया।

इस अवसर पर नीरज कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून/ निदेशक देहरादून जू तथा सुनील दत्त बलूनी, उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून जू के दिशा निर्देशन में बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से विनोद कुमार लिंगवाल, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, चरण सिंह, उप वन क्षेत्राधिकारी, देहरादून जू एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सिद्धार्थ कुमार सिंह, सर्प विशेषज्ञ के द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं काॅलेजों से बड़ी संख्या में निःशुल्क जू भ्रमण पर आये बच्चों, पर्यटकों व वन्यजीव प्रेमियों को वन्यजीव संरक्षण की अवधारणा से ‘सर्प-जागरूकता अभियान’ चला कर सर्पों के संबंध में जानकारी दी गई।उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु अपने विचार साझा कर सभी को जागरूक भी किया।

देहरादून जू के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया तथा – वन्यजीव संरक्षण (“Wildlife Conservation through Co-existence”) का संदेश जन-मानस तक पहुँचाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.