मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना के पूरे होने से गर्मियों में मसूरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात.. सीएस डॉ एस एस संधू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना के पूरे होने से गर्मियों में मसूरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात.. सीएस डॉ एस एस संधू

देहरादून

 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने मंगलवार को सचिवालय में मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि गर्मियों में मसूरी क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा से पूर्व पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को योजना को मार्च 2023 तक हर स्थिति ने पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूरा करने के लिए नाइट शिफ्ट में भी काम किया जाए। कार्य समय से पूर्ण हो इसके लिए जिलाधिकारी से बात करके रात को रोड क्लोजर की व्यवस्था की जाए, ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु फंड्स की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों से पूर्व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित की जाए।

इस अवसर पर अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.