जिस जोश के साथ हमने अलग राज्य की लड़ाई लड़कर उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति की उसी प्रकार कांग्रेस से मिली इस नई जिम्मेदारी को भी निभाऊंगा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जिस जोश के साथ हमने अलग राज्य की लड़ाई लड़कर उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति की उसी प्रकार कांग्रेस से मिली इस नई जिम्मेदारी को भी निभाऊंगा

देहरादून

डीएवी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,राज्य आंदोलनकारी व सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र पोखरियाल को निगम चुनाव में अहम जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने मंगलवार सांय शहीद स्मारक पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की ओर से गढ़वाल मंडल के पांच नगर निगमों का प्रभारी नियुक्त होने के बाद मंगलवार को कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेरी कोशिश है कि जिस जोश के साथ हमने राज्य आंदोलन के दौरान युवा शक्ति का नेतृत्व किया था, उसी प्रकार अब नई जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विजय प्रताप मल्ल, महीपाल शाह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, पूर्व सचिव अनिल पंडित, हरदीप सिंह लक्की, दीपक कुमार, संदीप चमोली, सौरभ मंमगाई , संजय थापा, सिद्धार्थ पोखरियाल, सुमित राज थापा, गगन दीप थापर, विनित सिंह, प्रांशुल रांगड, मुकेश चौहान,अरुण बलोनी, देवेंद्र सती, प्रभात डंडरियाल,वीर सिंह रावत, सुन्दर, मंगल रावत एंव अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.