राजकीय भूमि पर निर्मित आधा दर्जन अवैध मजारो को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त करवाया प्रशासन ने पुलिस की मदद से – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

राजकीय भूमि पर निर्मित आधा दर्जन अवैध मजारो को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त करवाया प्रशासन ने पुलिस की मदद से

देहरादून/ विकासनगर

शनिवार को देहरादून में मजारों से अतिक्रमित सरकारी भूमि को मुक्त कर कई अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया।

अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत थाना विकासनगर क्षेत्र व राजस्व विभाग एंवम पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में कोतवाली विकासनगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय भूमि में अवैध रूप से निर्मित विकासनगर में सैयद बाबा की मजार ग्राम तेलपुर, रेशम विभाग की भूमि,बाबा बुल्ले शाह मजार, गंगभेवा बावड़ी ढकरानी ,ग्राम समाज की भूमि,मोहम्मद शाह वारसी बाबा मजार ढकरानी घाटी में, भूमि नदी श्रेणी,सैयद बाबा की मजार , बोक्सा बस्ती ढालीपुर,भूमि ग्राम समाज,रतन के घर के पास ग्राम समाज की भुमि में मजारो का ध्वस्तीकरण कर राजकीय भूमि को मुक्त कराया गया । ध्वस्तीकरण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, तहसीलदार विकासनगर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर व0उ0नि0 विकासनगर  थानाध्यक्ष सहसपुर पुलिस बल एंवम पीएसी सहित मौके पर शांति कानून व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद रहे। ध्वस्तीकरण में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.