बिन हेलमेट गयी जान,काश लगा ही लिया होता तो आज हमारे बीच तो होता 22 साल का युवक पुलकित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बिन हेलमेट गयी जान,काश लगा ही लिया होता तो आज हमारे बीच तो होता 22 साल का युवक पुलकित

देहरादून/रानी पोखरी

घर परिवार के परिजन दोस्त यार ही या पुलिसकर्मी सब यही तो कहते दिखते हैं कि हेलमेट पहन लो प्लीज़ मगर शायद सुनाई ही नही देता इनको। सुनाई देता तो बाइक फिसलने से ही जान न चली जाती। पुलकित भाई ने हेलमेट शर्माशर्मी में रख भी लिया। मगर पहनना ही क्यों था माफी चाहूंगा शायद फेस दिखाने या फिर बाल खराब होने की मंशा आड़े आयी होगी। खैर पुलकित ही क्यों यहां तो कई पुलकित जैसे भाई बेटे भतीजे भांजे या दोस्त हो सकते हैं जिनको ये हेलमेट वाला फालतू का बंधन पसंद नही चाहे इसके बदले जान ही क्यों न देनी पड़े।

ऐसा ही एक वाक्या रानीपोखरी में देखने को मिला जहां 22 साल के युवक ने हेलमेट साथ जरूर रखा मगर पहना नही और बरसात के चलते बाइक फिसल गई। अगर अगर गलती से हेलमेट सिर पर लगा लिया होता तो आज हमारे बीच मे होता हमारा वो बच्चा भाई भांजा भतीजा कुछ भी।

पुलिस के बताए घटनाक्रम के अनुसार बुधवार को समय लगभग 6:30 बजे कंट्रोल रूम से थाने को सूचना मिली कि रानीपोखरी नए पुल पर एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है, जिस पर थाना रानीपोखरी से तत्काल फोर्स मौके पर रवाना हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा कि एक बाइक सवार पुल के बीचो बीच गिरा पड़ा था, जिसको तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया बारिश होने के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से एक्सीडेंट होना पाया गया।
चालक पुलकित गौड़ (22) पुत्र श्री ओम प्रकाश गौड़ निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला, देहरादून,का निवासी बताया गया जिसकी मोटरसाइकिल जो कि सुज़ुकि कम्पनी की स्पोर्ट्स बाइक है जिसका नम्बर UK 14 J- 0170 है।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक द्वारा हेलमेट ही नहीं पहना गया था, जबकि हेलमेट जरूर मोटरसाइकिल के पीछे रखा था। जौलीग्रांट अस्पताल में जाकर जानकारी की गई तो जब तक परिजन असप्ताल पहुंचते
चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *