वार्ड 28 की आंदोलनकारी महिलाओं को महिला कॉंग्रेस ने किया सम्मानित

देहरादून

आज उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर महिला कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए शहीदों के ओरिजनो को सम्मानित किया कांग्रेस की महिला महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 28 राजेश रावत कॉलोनी शिव मंदिर में उत्तराखंड आंदोलनकारी रही मातृशक्ति को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अगर आज बनने का सबसे बड़ा श्रेय है मातृशक्ति की को जाता है,उनके बलिदान की बदौलत हमको उत्तराखंड मिला है। आज आंदोलनकारी अपने उस सपने को साकार होते देखना चाहते हैं जो सपना उन्होंने उत्तराखंड में उस समय देखा था।उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलना, यहां का पलायन रोकना,महिलाओं को सक्षम बनाना का सपना अभी अधूरा है। बिजली पानी वन संपदा उत्तराखंड की धरोहर है वह उत्तराखंड की जनता को कम मूल्य पर मिलनी ही चाहिए।

डालनवाला क्षेत्र की वार्ड 28 की वरिष्ठ आंदोलनकारी महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिनमे मुख्य रूप से उर्मिला कोठारी, रजनी पेंयूली, रामेश्वरी देवी, शाकुंभरी देवी ,विद्या रावत ,भगवती बिष्ट, बसंती सुंद्रियाल, संगीता रावत को सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान पार्षद मीना बिष्ट,वार्ड अध्यक्ष गायत्री चौहान,चंद्रकला नेगी, सदस्यता अभियान के संयोजक मोहन काला, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा पवार,रेखा ढींगरा ,अनु पासी ,आशीष नौटियाल ,निधि नेगी ,सीता देवी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.