आप का आव्हान,मिलकर करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण… अजय कोठियाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

आप का आव्हान,मिलकर करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण… अजय कोठियाल

देहरादून

विपक्ष के कटाक्ष पर बोले कर्नल देश के लिए खाई हैं गोलियां,अब प्रदेश के नवनिर्माण को गालियां खाने से परहेज नहीं….कर्नल अजय कोठियाल,आप नेता आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण था , उन्होंने आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। कहा कि आप पार्टी ने उन्हें बहुत बडी जिम्मेदारी से नवाजा है ,जिससे राज्य के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और बढ गई हैं।

उन्होंने बताया कि उनको मिली जिम्मेदारी को वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाएगे और उत्तराखंड नवनिर्माण के सपनों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, इस प्रदेश में दो मुख्य राजनैतिक दल हैं जो यहां बराबर सत्ता में काबिज रहीं, लेकिन बीजेपी से लोगों का भरोसा उठने लगा है ,सब बीजेपी से नाखुश हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस में आपसी खींचतान है ,जिनसे यहां की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो सफल मॉडल धरातल पर उतारे हैं वही मॉडल सरकार बनते ही उत्तराखंड में भी लागू किए जाएंगे। सीएम प्रत्याशी बनने के बाद विपक्ष के कटाक्ष पर उन्होंने कहा, कि फौज में रहते हुए उन्होंने देश सेवा के लिए गोलियां खाई हैं और अब उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए गालियां भी पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा कि जिस राज्य का सपना उत्तराखंड की जनता ने 20 सालों पहले देखा था वो सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है और अब उस सपने को पूरा करने के लिए आप पार्टी युद्ध लडेगी।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देवभूमि को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की जो बात कही आप पार्टी उस सपने को जरुर पूरा करेगी। इससे उत्तराखंड को ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड एक हिमालयी राज्य है और अकसर हिमालय लोगों को अपनी ओर आकर्पित करता है और अगर यहां आध्यात्मिक राजधानी बनेगी तो यहां सैकडों लोग खिंचे चले आएंगे और उत्तराखंड का नाम देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रौशन होगा।

उन्होंने युवाओं, महिलाओं और उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए नवनिर्माण के लिए उनका साथ देने और आगे आने का आव्हान किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *