युवा पीढ़ी को अपने त्योहारों का ज्ञान अवश्य होना चाहिए ताकि वे उसका पूरा आनंद ले सकें…टीटू त्यागी

देहरादून

डालनवाला जनकल्याण समिति द्वारा एमडीडीए पार्क में किये गए खाटू श्याम होली मिलन समारोह में दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मज़बूर रहे।

मुख्य अतिथि टीटू त्यागी ने मौजूद दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को वास्तव में धर्म के साथ जोड़े जाने की आवश्यकता है उनको अपने त्योहारों का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सन्देश देता है कि लाइफ को कैसे सामाजिक रहते हुए एक दूसरे के साथ प्रेम,आत्मीयता और विश्वास के साथ आगे बढ़ा जा सकता है।

इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमे कवियों ने हास्य और वीर रस की कविताओं से दर्शकों को सराबोर कर दिया। कवि जसवीर सिंह हलदर ने अपनी वीररस की बेहतरीन रचना देश के ध्वज का हमेशा मान होना चाहिए राष्ट्र गरिमा का सभी को भान होना चाहिए सुनाकर दर्शकों में जोश पैदा कर दिया वही वीर रस के कवि धर्मेंद्र उनियाल धर्मी ने अपनी रचना सभी सभी मां अगर बेटों को बिठा लेगी तो सरहद तो सरहद पर सिपाही कहां होगा…

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष रोबिन त्यागी,विजेंदर त्यागी,नीरजकान्त त्यागी युवा नेता मोंटी त्यागी,दीपक त्यागी,जयप्रकाश वर्मा,साहिल,नरेंद्र, राहुल जेवियर, अजय,कपिल,महिंदर,निक्की,डिम्पी,रणजीत चौधरी, बबलू उपाध्याय शोएब खान आफताब खान अश्वनी किशन सिंह पार्थ दीपक जोशी सौरभ वर्मा रघु गुप्ता कुलदीप राय जावेद खान जुनैद खान नवीन गुलशन पवन श्रीवास्तव पिंटू मौर्य गौरव गुलाटी आसिफ खान मोंटी अतुल सोनू बिष्ट शेखर गुप्ता अभिषेक गुप्ता अमन खान अरमान खान समीर विवेक प्रज्वल नेगीआमिर ताहिर स्वयं जारी शेख पिंटू मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.