युवा देंगे भाजपा को वोट से चोट…राहुल राव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

युवा देंगे भाजपा को वोट से चोट…राहुल राव

राजीव गांधी भवन (कांग्रेस भवन ) में एक प्रेस वार्ता को सबोधित करते हुए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भारतीय युवा कांग्रेस राहुल राव ने कहा कि यह सरकार कुंभकरण की नींद जैसे सोई हुई है किसी भी देश एवं प्रदेश का युवा प्रदेश के विकास की जो रेखा है वह रोजगार पर आधारित होती है अगर युवा रोजगार हासिल करता है तो वह अपने परिवार की जीविका को अच्छे से चला पाता है और अपने परिवार का पालन पोषण कर पाता है।

पर्यटन का जिस तरीके से कांग्रेस की सरकार के समय से ही अच्छा बढ़ावा दिया गया था , चारधाम यात्रा में पूरे देश से लोग उत्तराखंड में आते हैं और हमारे उत्तराखंड के स्वाभिमानी लोग मेहनतकश हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर उत्तराखंड की नींव रखी है।

लेकिन भाजपा की सरकार ने वह ताना-बाना तोड़ने में व विकास की डोर को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन आज उत्तराखंड के नौजवानों ने यह प्रण ले लिया है कि जो उन पर अन्याय हुए उनका बदला वह वोट की चोट से लेंगे और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार बनाएंगे।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने मीडिया का शुक्रिया भी किया और कहा कि पत्रकार साथियों का एक विशेष सहयोग जन आंदोलनों में मिलता है जनहित के मुद्दे जब भी हम लोग उठाते हैं अपनी बातों को हम रखते हैं हमेशा सहयोग मिलता है और उन्होंने कहा कि इस समय देश के विकास की डोर को एक बार पूनः उत्तराखंड के स्वाभिमानी लोगों की आवाज में आवाज मिलाने का काम कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहा है।

कांग्रेस की सरकार 10 मार्च के बाद इस प्रदेश में स्थापित होगी तो पुनः खुशहाली प्रदेश में विकसित होगी और हर परिवार को रोजगार का वादा पूरा करेगी जो कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में दिया है।

युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि युवाओं के भरोसे पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरेगी हर नौजवान साथी बदलाव के लिए वोट करे और कांग्रेस पार्टी को मजबूती दे और जनता की आवाज में आवाज मिलाने का काम हम सब करेंगे।

इस दौरान एडवोकेट शिवा वर्मा मीडिया संयोजक युवा कांग्रेस ,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू हसन, अधिवक्ता गौरव सेठ ,(अधिवक्ता ) अक्षय चावला,हन्नी गोगिया, अभिषेक ठाकुर,अधिवक्ता शशांक सहदेव ,अधिवक्ता अभिमन्यु शर्मा,गौतम सोनकर महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस ,बिट्टू थापली प्रदेश महासचिव ,विकास नेगी प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस ,सिद्धार्थ वर्मा अध्यक्ष धरमपुर विधानसभा युवा कांग्रेस आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.