हाई वोल्टेज करंट लगने से 35 वर्षीय मादा हाथी की लच्छीवाला रेंज में हुई मौत

देहरादून/डोईवाला

राजधानी देहरादुन की लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत नकरौंदा के जंगलों में एक मादा हाथी की करंट लगने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद हथनी के शव को दबा दिया गया।

रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बुधवार की रात एक हाथनी ने रोहिणी के पेड़ को अखाड़ दिया था। पेड़ की टहनी अचानक ट्रांसमिशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। जिस पर हाई वोल्टेज का दौड़ता करंट हाथी को लग गया जिसके कारण लगभग 35 वर्षीय मादा हाथनी की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत गुलरघाटी बीट नंबर 13 के वन क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश नौटियाल व अमित ध्यानी की देखरेख में हाथी का पोस्टमार्टम कर दिया गया। घटना बुधवार की रात्रि की है। यह लगभग चार पांच हाथियो का झुंड था जिसमे एक बच्चा हाथी भी था। जब हथिनी को करंट लगा तो चिंघाड़नेकी आवाज़ से बाकी सब दूर हो गए और उनको कोई नुकसान नही पहुंचा। करंट लगने से इस हथिनी का पैर भी झुलस गया था। घटना को खबर मिलते ही वन संरक्षक शिवालिक पी के पात्रों व डीएफओ राजीव धीमान भी मौके पर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.