उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले 412 नए कोरोना पोजिटिव

पर्वतीय प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसारता जा रहा है और रुकने का नाम दूर दूर तक नज़र नही आ रहा है । 5 दिन से हर दिन 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं । सोमवार भी 412 नए कोरोना मरीज मिलने से पिछले 40 दिनों की बात करें तो 11722 नए मरीज मिल चुके हैं और 15 मार्च के बाद अब तक 15529 कोविड़ मरीज हमारे सामने हैं । यहॉ पर गौर करने वाली बात है कि इनमें से 10912 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घरों को जा चुके हैं । अब भी राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 4355 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं । हालांकि प्रदेश में कोविड के पॉजिटिव होने की वजह से अब तक 207 मरीजों की मौत भी हो चुकी है । आज विभिन्न लैबों से 7994 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 6960 नए सैम्पल जांच के लिए लैब को भेजे गए हैं । उसके बाद भी राज्य की कोविड़ लैबों से 12495 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है । सोमवार को सबसे अधिक 131 कोरोना मरीज हरिद्वार जनपद से मिले हैं । इसी तरह उधम सिंह नगर से 124, नैनीताल से 66, देहरादून से 27, टिहरी गढ़वाल से 25, उत्तरकाशी से 22, पौड़ी गढ़वाल से 10, चमोली से 3, चंपावत से 2 और बागेश्वर – रुद्रप्रयाग से 1-1 नया मरीज मिला है ।
हालांकि एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग स्थानीय निकले हैं । एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड,हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा का पेशेंट है। वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देरशाम उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां उक्त मरीज की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा मायाकुंड, ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीया महिला, रमोला भवन चौदहबीघा, ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीया महिला, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीया महिला व एक अन्य 74 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र मार्ग निवासी 32 वर्षीया महिला, बंगाली मंदिर मार्ग गोविंदनगर ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सब्जी मंडी, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हेत्मपुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय पुरुष, भानियावाला, देहरादून निवासी 58 वर्षीय पुरुष, गंगा टाकिज, हरिद्वार निवासी 39 वर्षीया महिला, कनखल हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, सुभाषनगर, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 73 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर यूपी निवासी 57 वर्षीय पुरुष व रायपुर सबत, नगीना बिजनौर निवासी 50 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर के एक अन्य 58 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.