नगर निगम देहरादून के कांग्रेस पार्षदों की बैठक महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से देहरादून नगर निगम के लिए डाॅ0 विजेन्द्र पाल को कांग्रेस पार्षद दल के नेता नामित हुए।
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक नगर निगम पार्षद सभागार में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद हरिप्रसाद भट्ट ने कांग्रेस पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष के लिए डाॅ. विजेन्द्र पाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका वरिश्ठ पार्शद राजेश परमार ने समर्थन किया। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने डाॅ विजेन्द्र पाल को पार्षद दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्षद दल की बैठक में हरि भट्ट को उपनेता, अनिल क्षेत्री को मुख्य सचेतक, श्रीमती कोमल बोरा को सचेतक, मामचन्द को प्रवक्ता तथा महेन्द्र रावत को कोशाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में कांग्रेस पार्षद डाॅ0 विजेन्द्र पाल, संगीता गुप्ता, रमेश बुटोला, मीना बिष्ट,राजेश परमार, अमित भण्डारी, श्रीमती उर्मिला थापा, देविका रानी, सविता सोनकर, रोजीना, हरिप्रसाद भट्ट, मामचन्द, सोमेन्द्र बोरा, सागर लाम्बा, महेन्द्र सिंह रावत, प्रवेश त्यागी, अनिल क्षेत्री, अर्चना कपूर, कोमल बोरा, हुकम सिंह गडिया, इत्तात खान, उशा चोहान, निखिल कुमार, इलियास शामिल थे। इस अवसर पर राजकुमार, दीप बोरा, हिमांशु राणावत, अजय बेलवाल, नीरज नेगी, अनूप कपूर आदि उपस्थित रहे।