हरियाणा के तीन इनामी बदमाधो की गिरफ्तारी के बाद यूएस नगर के पुलिस का नाम भेजा जाएगा मेडल के लिए

*श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि जो हत्या के मामलों में फरार चल रहे हरियाणा के तीन इनामी बदमाशों को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सितारगंज से गिरफ्तार किया है। उसमें डीजीपी हरियाणा द्वारा फोन से उत्तराखणड पुलिस का धन्यवाद किया गया है। साथ ही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम मैडल के लिए भी आगे भेजा जायेगा।
यहां बताते चले कि हत्या के मामलों में फरार चल रहे हरियाणा के तीन इनामी बदमाशों को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सितारगंज से बुधवार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान पवन नेहरा निवासी बुड़का, गुड़गांव, आशीष निवासी झज्जर, और मोनू निवासी रोहतक के रूप में हुई है। पवन पर एक लाख व आशीष और मोनू पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है। अभियुक्तों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं। हलांकि अभियुक्तों को कल ही न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
DGP हरियाणा ने अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड से फोन पर बात कर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया है साथ मे पुलिस मैडल के लिए संस्तुति भेजने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.