युवक के अपहरण मामले में खाकी पर फिर लगा दाग,युवक के अपहरण में पुलिस के सिपाही समेत हल्द्वानी में तैनात दरोगा के बेटे समेत 5 गिरफ्तार

देहरादून/यू एस नगर
विगत कुछ समय से उत्तराखंड पुलिस चर्चाओं में बनी हुई है। अब ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर से जहां विगत दिवस एक युवक का अपहरण हुआ।
बुधवार को पुलिस के खुलासे ने सबको हैरान कर डाला। अपहरण में उत्तराखंड पुलिस का सिपाही और एक दारोगा का बेटा भी शामिल बताए गया।
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अपहरण का मास्टरमाइंड है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी मंजूनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आरोपियों ने गदरपुर के सूरजपुर से एक युवक नूर अली का अपहरण करने के बाद उसको रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे पर छोड़ा था। अपहरण करने के बाद पांच लाख रुपये की फिरौती की मांगी गई थी। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद तात्कालिक प्रभाव से आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया और समय रहते उनको गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में हल्द्वानी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात रहा पुलिस कांस्टेबल जो पिछले चार महीने से छुट्टी पर था, उसको ही घटना का मास्टरमाइंड बताया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खुलासे के दौरान बताया गया कि इन आरोपियों ने इस युवक का अपहरण गदरपुर के सूरजपुर से किया और उसके बाद रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे पर छोड़ दिया था,अपहरण करने के बाद पांच लाख रुपये फिरौती की मांगी गई। लेकिन 5 लाख न होने की स्थिति में आरोपियों ने 50 हजार रूपये में सौंदा कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 32500 रूपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने विजय नेगी, सुमित नेगी,राज चौधरी, नेपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह और पुलिस कांस्टेबल संदीप पाटनी को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल संदीप पिछले तीन महीने से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था।
सिपाही संदीप पाटनी अल्मोड़ा में एसओजी टीम में था। करीब पांच माह पहले ही ऊधम सिंह नगर में उसका ट्रांसफर हुआ था।
उसको रुद्रपुर कोतवाली में आमद करानी थी, लेकिन वह नशे के चक्कर में पड़ चुका था। जिसके चलते वह ड़्यूटी के प्रति लापरवाह हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.