भगत सिंह कॉलोनी,FRI में पहुचाया मोबाइल वेन से दूध फल और सब्जी,671 अन्नपूर्णा ओर 5410 पैकेट भोजन भी सबके सहयोग से बंटा…. डीएम आशीष कुमार

देहरादून
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियो को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में क्वारेन्टाईन किये गये परिवारों एवं व्यक्तियों के साथ ही सामुदायिक निगरानि में रखे गये क्षेत्रों के समय-समय पर पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत Secondary Contacts को भी टेªस करने के साथ ही प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हुए ऐसे क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराने तथा इस कार्य हेतु पुलिस से सामांजस्य बनाते हुए पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के अनुसार तैनात किये गये उप जिलाधिकारियों को इन्सिडेंट कमाण्डर की तर्ज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी निंयत्रण हेतु कार्य करते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा चूंकि वर्तमान समय में रबी की फसल कटाई का सीजन चल रहा है को दृष्टिगत रखते हुए काश्तकारों/किसानों को समुचित सहायता उपलब्ध करायें तथा काश्तकारों को मण्डी में आगमन हेतु आवश्यक पास निर्गत करने के भी निर्देश दिये।
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के दृष्टिगत राज्य में लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में राज्य के अन्य जनपद एवं अन्य प्रदेशों के प्रवासी व्यक्ति जो लाॅकडाउन से पूर्व अपने गृह जनपद एवं राज्य में नही जा पानेे के कारण जनपद के 25 राहत शिविरों में 581 व्यक्ति को ठहराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज चिकित्सकों एवं कॉउंसलर्स द्वारा राहत शिविर में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कांउसिलिंग प्रदान की गयी।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 213 कार्मिकों को उप पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर निगम पे्रक्षागृह में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें पंचायती राज के 40, कृषि विभाग के 22, उद्यान विभाग के 40, विद्युत विभाग के 40, बाल विकास के 06 तथा शिक्षा विभाग के 65 कार्मिक शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेस्ट वाॅरियर्स, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5410 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 55 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1300, दीपनगर में 900, कारगी चैक में 150, चैकी इन्दिरा नगर में 300, हैप्पी वैली एन्कलेव में 120, बाईपास चैकी में 150, पुलिस चैकी पटेलनगर में 200, गोविन्दगढ में 290, पौंधा में 230, नन्दा की चैकी में 180, ट्रांसपोर्ट नगर में 250, चन्द्रबनी में 210, चैयला में 164, नगर निगम में 150, जाखन में 60, कावंली बस्ती में 100, छ नम्बर पुलिया में 150, धारा चैकी में 160, रायपुर थाना में 50, ब्रहा्रम्पुरी में 160, परेड ग्राउण्ड में 80, व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये। जनता कफ्र्य उपरान्त कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गये लाॅक डाउन अवधि में वर्तमान तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् निर्धन/निराश्रित गरीब परिवारों एवं व्यक्तियों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, चूंकि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत् ऐसे परिवारों तथा व्यक्तियों को राशन भी उपलब्ध कराया गया है, जिसके फलस्वरूप वर्तमान में पके हुए भोजन की मांग धीरे-धीरे कम प्राप्त हो रही है।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए श्रीमती किरन बिष्ट, सर्वे आॅफ इण्डिया हाथी बड़कला द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट, मुख्य आयुक्त इनकम टैक्स कार्यालय देहरादून द्वारा 20 अन्नपूर्णा किट, श्री राहुल कपूर सहस्त्रधारा रोड द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट उपलब्ध कराये गये। ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में 30 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए। संत निरंकारी मिशन सालावाला द्वारा चावल 125 किलो, दालें 35 किलो, नमक 2 किलो एवं 20 किलो फल उपलब्ध कराये गये हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 671 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, अरूणाचल स्टूडेन्ट संघ सुद्धोवाला में 370, सुद्धोवाला में 1 तथा देहरादून सदर में 300, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के रायपुर, देहरादून सदर, क्लेमनटाउन, विकासनगर, ऋषिकेश में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों यथा शिमला बाईपास, बद्रीश कालोनी, जाखन, नेशविला रोड, हाथीबड़काला, किशननगर, बिन्दाल खुड़बुड़ा, चन्दरनगर, राजीव नगर, गोविन्दगढ, राजपुर रोड, हाथीबड़कला, विकासनगर, राजीवनगर आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 83.14 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 9 अप्रेल को 7 बजे से 1 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा मांग के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी, फल आदि का विक्रय किया जायेगा।
जिलाधिकारी के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में निराश्रित पशुओं जिसमें 749 श्वान, 545 गौवंश एवं 23 अश्व प्रजाति के पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 49 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 6, राशन हेतु 41 एवं मेडिकल सहायता हेतु 2 काॅल प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक दुग्ध एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी क्षेत्र में राशन तथा 4 मोबाईल वैन के माध्यम से फल, सब्जी एवं 2 वाहन के माध्यम से 250 ली0 दूध उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन किये गये एफआरआई संस्थान को जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज खाद्य सामग्री, फल सब्जी एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुए संस्थान को उपलब्ध कराई गयी। संयुक्त टीम द्वारा तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत अनियमिता पाये जाने पर 8 दुकानों के चालान भी किये गये।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1450 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 08 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर कृष्णा, प्रोग्राम मैनेजर, द हंस फाउंडेशन, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना ईकाई, उत्तराखण्ड पुलिस देहरादून को चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.