विधायक चमोली ने किया गेट के आल इंडिया टॉपर दून के विक्रांत को सम्मानित

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के छात्र विक्रांत चौहान( एग्रीकल्चर ब्रांच) को गेट एग्जाम में ऑल इंडिया टॉप करने के लिए उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया
विधायक ने विक्रांत चौहान को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनसे अपेक्षा की कि वे अपनी प्रतिभा का लाभ समाज को देंगे
देहरादून तहसील में कार्यरत अमीन पिता संजय चौहान और ग्रहणी माता सुलोचना चौहान ने इस अवसर पर बताया कि वे चाहते हैं कि उनके पुत्र की योग्यता का लाभ कृषि क्षेत्र को मिले खुशी जाहिर करते हुए माता पिता ने कहा कि बेटे को अभी लंबा रास्ता तय करना है
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के बीटेक फोर्थ ईयर के 22 वर्षीय छात्र विक्रांत चौहान ने कहा कि वह भविष्य में फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक करके कृषि क्षेत्र में काम करना चाहते हैं विक्रांत ने देश में घटती कृषि भूमि पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वह कम से कम भूमि पर ज्यादा से ज्यादा कृषि हो सके आगे चलकर उस पर रिसर्च करना चाहते हैं ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें
इस अवसर पर राजीव उनियाल पुष्कर सिंह चौहान कमलेश चौहान पुष्पेंद्र चौहान विनय चौहान रोहित चौहान अनुराधा वालिया मधु व्यास अंजू ध्यानी दीप्ति सहित बड़ी संख्या में धर्मपुर विधानसभा के पितथू वाला क्षेत्र गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.