विश्व शांति, कोरोना मुक्ति एवम पर्यावरण शुद्धि को हुए हवन में शामिल दून के लोग

देहरादून

विश्व शांति हेतु पूजा अर्चना के साथ ही हवन किया गया। इस अवसर पर आचार्य पण्डित बिजेंद्र ममगाईं ने सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मॉ कश्चिद दुख मॉ भवे का पाठ करते हुए कहा कि सनातन धर्म को इसीलिए श्रेष्ठ माना गया कि सभी धर्मों को मानने वाले लोग स्वस्थ रहे।

कार्यक्रम के आयोजक टीटू त्यागी एवम मूर्ति देवी ने बताया कि देश दुनिया के साथ ही हर जगह कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं।ऐसे में हर व्यक्ति स्वस्थ रहे ऐसी कामना के साथ हमने इस हवन पूजन का आयोजन किया है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने बताया कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी और उनका परिवार भी कोरोना से जूझ रहा है। हम उनके साथ ही देश व प्रदेश के सभी लोगों के लिए यहां हवन के माध्यम से उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए और विश्व शांतिके साथ पर्यावरण की शुद्धि को भी हम सब मिलकर इस अवसर पर प्रार्थना कर रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद प्रवेश त्यागी,पूर्व पार्षद आनंद त्यागी,पूर्व पार्षद सावित्री थापा, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन,महानगर सेवादल अध्यक्ष राजकुंमार यादव,पूर्व अन्य वर्ग पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा,सुशील बडोनी, रानी,मंजू चौहान,उदिमा टोलिया, सुशीला देसाई,इंदु सिंह,भीम सिंह करासी,राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, रानी कनोजिया,सविता त्यागी,राजकुंमार मिश्रा, सरदार कर्म सिंह,कृष्ण कुमार कुरील आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.