शिक्षक ने काटे बच्चों के बाल,अभिभावकों ने काटा हंगामा,शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट में मुक़द्दमा दर्ज

हरिद्वार

 

हरिद्वार के भगवानपुर के राजकीय जूनियर हाईस्कूल करौंदी में एक शिक्षक ने खुद ही सात बच्चों के बाल काट दिए।

 

पता चलने पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय जूनियर हाईस्कूल करौंदी में एक शिक्षक ने छठी और सातवीं के सात बच्चों के बाल खुद कैंची से काट डाले। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने बेतरतीब कटे बालों को देखकर उनसे जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक ने खुद ही कैंची से उनके बाल काटे हैं। इससे अभिभावक नाराज हो गए।

 

अभिभावकों की।नाराजगी स्वाभाविक भी थी मंगलवार को स्कूल खुलने पर अभिभावक स्कूल पहुंच गए और इस तरह बच्चों के बाल काटने का विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया।

 

अभिभावकों का कहना था कि इस बारे में स्कूल प्रशासन की ओर से उन्हें बुलाकर जानकारी दी जाती तो वे खुद ही बच्चों कबसल।कटवा देते। स्कूल में इस तरह से बाल काटना ठीक नहीं है। स्कूल में हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिक्षक को थाने ले आई।

 

उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि करौंदी निवासी ज्ञान सिंह की तहरीर के आधार पर शिक्षक अशोक सैनी के खिलाफ बच्चों के मुंह पर कपड़ा रखकर बाल काटने, उनसे दुर्व्यवहार और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.