दो दिवसीय लॉक डाउन में शराब और मांस मछली की दुकानें खोलने के राज्य सरकार के फैसले पर कांग्रेस को आपत्ति ….प्रीतम सिंह

देहरादून
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश में लगाए गए दो दिवसीय लॉक डाउन के दौरान शराब और मांस मछली की दुकानें खोलने के राज्य सरकार के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार के इस निर्णय को जन विरोधी और शराब को बढ़ावा देने वाला बताते हुए इस निर्णय कि कड़ी आलोचना की है।
राज्य सरकार के फैसले पर कड़ा बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय जन विरोधी तथा प्रदेश में शराब को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां लॉक डाउन लगा कर राशन की दुकानों को खोलने से प्रतिबंधित किया गया है वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के दौरान शराब और मांस मछली की दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए लॉक डाउन में छूट दी है जो हास्यास्पद ही नहीं हैरान करने वाला निर्णय है। उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉक डाउन में सरकार ने शराब की दुकानों को छूट देकर साबित कर दिया है कि सरकार को जनता के जान माल से अधिक चिंता शराब व्यवसाय करने वालों की है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आम जनता अपने जरूरी कामो के लिए भी बाहर नहीं निकाल सकती परन्तु सरकार के इस जन विरोधी फैसले से ऐसा लगता है कि राज्य सरकार को शराब माफिया चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.