प्रेस क्लब में हरेला पर्व पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने पौधरोपण कर लाइब्रेरी को डेढ लाख देने की घोषणा ओर दिवंगत सदस्‍यों की याद में स्‍मृति स्‍तम्‍भ का अनावरण किया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रेस क्लब में हरेला पर्व पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने पौधरोपण कर लाइब्रेरी को डेढ लाख देने की घोषणा ओर दिवंगत सदस्‍यों की याद में स्‍मृति स्‍तम्‍भ का अनावरण किया

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब में हरेला पर्व पर पौधारोपण किया गया। विधानसभा अध्‍यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष देवेंद्र सती, महामंत्री संजीव कंडवाल, पूर्व अध्‍यक्ष चेतन गुरुंग, पूर्व महामंत्री जितेंद्र अंथवाल समेत काफी संख्‍या में क्‍लब सदस्‍यों ने क्‍लब की स्‍मृति और औषधि वाटिका में पौधे रोपे। इस मौके पर स्‍पीकर श्री अग्रवाल ने प्रेस क्‍लब की न‍वनिर्मित फोटो गैलरी का उदघाटन किया। गैलरी में क्‍लब के दिवंगत सदस्‍यों की चिर स्‍थायी स्‍मृति के लिए बनाए गए स्‍मृति स्‍तम्‍भ का अनावरण भी किया। मुख्‍य अ‍‍िति‍थि ने क्‍लब के पुस्‍तकालय के लिए डेढ लाख रुपये देने की घोषणा की है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम का विधानसभा अध्‍यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने हरेला के तहत पौधारोपण के साथ शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने रिबन काटकर क्लब सभागार में निर्मित फोटो गैलरी का उदघाटन और स्मृति स्तम्भ का अनावरण। स्मृति स्तम्भ में प्रेस क्लब स्थापना के समय यानि वर्ष 1994 से अब तक दिवंगत सदस्यों की फोटो लगाई गई हैं। अनावरण के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी दिवंगत पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संक्रमण में लॉकडाउन की स्थिति में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने फ़्रंट लाइन में खड़े होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिसके लिए विधानसभाध्यक्ष ने सभी पत्रकारों का आभार भी व्यक्त किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती और महामंत्री संजीव कंडवाल ने फोटो गैलरी की स्‍थापना के मकसद पर पर रोशनी डाली। क्‍लब के पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग, मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत, पूर्व महामंत्री जितेंद्र अंथवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, संयुक्त मंत्री नलिनी गुसाईं, संप्रेक्षक विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्‍य एवं पुस्‍तकालय समिति के संयोजक केदार दत्‍त, व्‍यवस्‍था समिति संयोजक अभिषेक मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक राजू पुशोला, खेल समिति संयोजक अभय कैंतुरा, कार्यकारिणी सदस्‍य गौरव गुलेरी, नवीन कुमार, संदीप त्यागी, क्लब सदस्य अजय गोयल, भूपत सिंह बिष्ट, देवेंद्र नेगी, हर्षमणि उनियाल, महेश पांडेय, योगेश सेमवाल, संजय नेगी, मनोज ज्‍याडा, अंशुल डांगी, केएस बिष्‍ट, भानु बंगवाल, अनुपम सकलानी सहित अन्य सदस्‍य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि ने उत्‍तराखंड न्‍यूज कैमरामैन एसोसिएशन की क्रिकेट टीम को पुरस्‍कार राशि के चेक भी प्रदान किए। संचालन संयोजक राजू पुशोला ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.